पलामूः मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने अभिषेक सिंह उर्फ छोटा डब्लू सिंह के घर की कुर्की की और मौके से पुलिस ने उसके भाई श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया है. डॉन कुणाल सिंह की जून 2020 में हत्या हुई थी. टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में कुर्की हुई है. जबकि श्रवण सिंह दो अन्य आपराधिक मामलों में गिरफ्तार हुआ है.