रांची। मेहनत की गाढ़ी कमाई को कैसे ठगा जाता है, यह झारखंड में हर रोज अलग-अलग थाने में देखने को मिल जाता है। मगर, इस बार डॉन अनिल शर्मा के बेटे विशाल शर्मा निशाने पर थे। पहले विश्वास में लिया, फिर चुना लगाकर सभी निकल गए। डॉन अनिल शर्मा के बेटे विशाल से 29 लाख की ठगी हुई है।
ठगी का आरोप गैंग्स ऑफ वासेपुर में डेफिनेट का किरदार निभाने वाले एक्टर जिशान कादरी पर है। हिंदपीढ़ी थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जीशान कादरी पर एक होटल के 29 लाख रुपये बकाया रकम नहीं चुकाने को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है।
क्या है मामला
विशाल शर्मा ने कहा कि धनबाद के रहने वाले जिशान कादरी ने उनके होटल एवीएन ग्रैंड और एवन प्लाजा में एक वेब सीरीज के शूटिंग के लिए कमरों की बुकिंग करवाई थी। दोनों होटलों के कमरों में वेब सीरीज की अभिनेत्री सौंदर्य शर्मा सहित कई कलाकार रुके थे। जिन कमरों की बुकिंग की गई थी उनमें जीशान कादरी के पिता सईद इमरान कादरी भी आकर रुकते थे, तकरीबन ढाई महीने तक दोनों होटलों में वेब सीरीज के शूटिंग के नाम पर कमरों की बुकिंग की गई थी। इस दौरान उन्होंने जीशान कादरी से एडवांस पेमेंट के लिए बोला, लेकिन वह हर बार कुछ ना कुछ बहाना बनाकर एडवांस की बात को टालते गए। काफी दबाव डालने के बाद उन्होंने दोनों होटलों को मिलाकर मात्र छह लाख रुपये का भुगतान किया। इसके बाद उन्होंने बाकी पैसे बाद में देने की बात बोलकर होटल खाली कर दिया और सभी वापस चले गए। एक्टर जिशान पर पहले भी लग चुके हैं इल्जामइससे पहले भी जीशान पर फ्रॉड का इल्जाम लग चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनपर शालिनी चौधरी नाम की एक महिला ने इल्जाम लगाया था कि एक्टर ने उनके साथ फ्रॉड किया है। साथ ही महिला का कहना था की जीशान कादरी उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इसके बदले एक्टर ने ऑफिशियल बयान जारी किया था।