किसलय शानू
रांची। राजधानी में कई इलाके में मार्च का महीना खत्म होते ही देसी फ्रीज की डिमांड बढ़ जाती थी। देशी फ्रीज का मतलब तो नहीं समझे होंगे आप। ”मिट्टी का घड़ा”। गरीब से लेकर अमीर तबके के लोग मिट्टी के घड़े की खरीरदारी कर लेते थे। रांची के कुम्हार इन मिट्टी के बर्तनों को पहले से बनाने में लग जाते थे और इसे बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। लेकिन अचानक हुए लॉकडाउन से इनका पूरा धंधा चौपट हो गया है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इसी कारण इन मिट्टी के बर्तनों की बिक्री भी नहीं हो रही है।
- बर्तन खरीदने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं कोई ग्राहक
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से कुम्हारों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनके बनाए हुए मिट्टी के बर्तन खरीदने के लिए कोई ग्राहक ही नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे उनकी स्थिती दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। हरमू बिजली ऑफिस के सामने रहने वाले कुम्हार राज कुमार का कहना है कि जनवरी से ही वो मिट्टी के बर्तन बनाने में जुट जाते हैं और गर्मी आते ही इसकी बिक्री शुरू हो जाती थी। लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इस वजह से एक महीने से उनके बर्तन जस के तस पड़े हुए हैं। कोई ग्राहक इसे खरीदने के लिए नहीं आ रहा है।
वहीं, कुम्हार टोली में रहने वाले कुम्हारों का कहना है कि इस विपरीत परिस्थिति में सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए। 1 महीने बीतने को हैं कोई भी जनप्रतिनिधि या कोई भी सरकारी कर्मी उनलोगों की पीड़ा जानने नहीं पहुंचा है। इतना ही नहीं उन्हें अपनी कर्ज की भी चिंता सता रही है। मिट्टी के सामानों को बनाने वाले कारीगर ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि वे लोग बर्तन बनाने के लिए जनवरी से ही जुड़ जाते हैं और फिर 2 महीने इन सामानों को बेचते हैं, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण पूरा धंधा चौपट हो गया है।
- परिवार का भरण-पोषण करने में समस्या
लॉकडाउन की वजह से साप्ताहिक बाजारों में मटके नहीं जा रहे हैं और सड़क के किनारे भी ग्राहक खरीदने नहीं आ रहे हैं, जिससे परिवार का भरण-पोषण करने में काफी समस्या हो रही है। सभी मिट्टी के सामान जस के तस पड़े हुए हैं। मिट्टी के बर्तनों को लेकर सड़क के किनारे ग्राहकों की आस लगाए बैठे रहते हैं, ताकि कुछ बिक्री हो जाए और घर का चूल्हा जल सके।