Johar Live Desk : आज सुबह-सुबह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, यह भूकंप सुबह 6:50 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी.
सूचना के मुताबिक, भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए, जिनमें से ज्यादातर लोग हल्के झटकों के कारण इनसे अवगत नहीं हो पाए. हालांकि, जो लोग झटके महसूस कर पाए, वे तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए. राहत की बात यह है कि इस भूकंप के कारण किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
कुल्लू जिला भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र (जोन 4) में आता है, जहां बार-बार हल्के और तेज़ झटके महसूस होते रहते हैं. इस क्षेत्र में भूकंप की घटनाएं सामान्य हैं, लेकिन अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है.
Also Read : महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अंतिम अमृत स्नान जारी, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
Also Read : IND vs ENG : भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, अभिषेक शर्मा का दिखा ऑलराउंड प्रदर्शन
Also Read : बसंत पंचमी : माता सरस्वती और भगवान विष्णु के बीच अद्भुत युद्ध की दंत कथा
Also Read : बसंत पंचमी पर झारखंड में गर्मी का अहसास बढ़ा… जानें अगले पांच दिन का हाल
Also Read : तीन लाख की खातिर मा’र डाला था लेफ्टी को, 48 घंटे के अंदर 2 अपराधी गिरफ्तार
Also Read : कुख्यात राहुल सिंह के पांच शूटर धराये, टारगेट में थे ये भाजपा नेता