Johar live desk: इमैजिन करिए कि जिस रेस्टोरेंट में आप मोमोज चाऊमीन खाने जाते है वहां के फैक्ट्री में कटा हुआ कुत्ते का सर मिला है तो आप पर क्या बीतेगी।कुछ ऐसा ही मामला पंजाब के मोहाली जिले से निकल कर सामने आई है। जहाँ एक मोमोज बनाने वाली फैक्ट्री में कुत्ते का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई है। ये घटना एक बार फिर बाजार मे मिलने वाली नॉन वेज आइटम्स पर सवाल खड़ा करती है, जिसे आप चिकन, मटॉन समझ रहे है वो कुछ और भी हो सकता है।
दरासल मोहाली जिले मे नगर निगम की मेडिकल टीम ने चिकन की दुकानों पर छापा मारा और करीब 60 किलो बदबूदार फ्रोजन चिकन जब्त किया गया और संबंधित दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की।
फैक्ट्री में मिले कुत्ते के सिर को पशु चिकित्सा विभाग को भेजा गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह सड़ा-गला मांस है या नहीं। साथ ही मोमोज, स्प्रिंग रोल और चटनी के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ पुलिस को सूचित किया गया है और उचित कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
फैक्ट्री से जमे हुए कटे हुए मांस और एक क्रशर मशीन भी बरामद की गई है। यह मशीन मांस को क्रश करने के लिए इस्तेमाल होती थी। मोहाली की सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैना ने मामले की गंभीरता पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं और इस प्रकार के मामलों में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।