खूंटीः खूंटी पुलिस ने 8 लाख मूल्य की अफीम और एक लाख मूल्य का डोडा बरामद किया है. पुलिस ने इसी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से लगभग 55000 हजार रुपये भी जब्त किए हैं. गुरुवार को खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की. डीएसपी ने बताया कि खूंटी, सायको और मारंगहादा थाना क्षेत्रों में अफीम के खिलाफ हुए कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. अमित कुमार ने बताया कि सायको पुलिस ने 2 किलो 300 ग्राम अफीम के साथ गोलाए मुंडा को गिरफ्तार किया है. खूंटी थाना की पुलिस ने 1 किलो 50 ग्राम अफीम और 71 किलो डोडा के साथ राम उरांव को, जबकि मारंगहादा पुलिस ने कुंवर उरांव और सोहराई पाहन को 850 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.


अफीम के खिलाफ हो रही कार्रवाई में बड़े अफीम तस्करों के पुलिस गिरफ्त में नहीं आने और किसानों की गिरफ्तारी के सवाल पर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि ऐसा नहीं है. तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है और जल्द ही गिरफ्तार होंगे. गौरतलब है कि खूंटी पुलिस ने तीन माह के भीतर कुल 26 आदिवासी किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि कुल 32 किलो अफीम,71 किलो डोडा और लगभग 55000 रुपये बरामद किया है.छापेमारी अभियान में डीएसपी अमित कुमार, एसएसबी 26 बटालियन के उप समादेष्टा विजेंद्र कुमार, एसएसबी के इंस्पेक्टर नीरज कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर सुकान्त त्रिपाठी, सायको थानेदार नरसिंह मुंडा, मारंगहादा थानेदार पुष्पराज और खूंटी थानेदार पिंकू कुमार यादव के अलावा पुअनि शशि प्रकाश,पुअनि विश्वजीत ठाकुर,पुअनि अभिषेक कुमार, पुअनि राकेश कुमार, पुअनि प्रीतम राज, पुअनि सुरेश प्रसाद के अलावा मारंगहादा थाना, सायको, खूंटी थाना और एसएसबी के सशत्र बल के जवान शामिल थे.

Share.
Exit mobile version