गुमला : गुमला सदर अस्पताल की व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े कर रहे जुमन खान नामक व्यक्ति से इन दिनों अस्पताल प्रबंधन परेशान है और डीएम, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जुमन खान नामक व्यक्ति रात को नशे की हालत में अस्पताल के वार्डों का भ्रमण करता है. चूंकि इस दौरान कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं होते हैं ऐसी स्थिति में वह घूम-घूम कर अधिकारी, डॉक्टर के खिलाफ अनर्गल बातें करता है. अस्पताल प्रबंधन ने डीएम, एसडीएम को ज्ञापन देकर कहा है कि अस्पताल में विधि व्यवस्था भंग हो सकती है. इसलिए ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए उन्हें उचित माहौल प्रदान किया जाय. कार्रवाई नहीं होने पर डॉक्टरों ने हड़ताल करने की भी बात कही है.

जुमन खान नामक व्यक्ति अपने को मजदूर यूनियन का लीडर बताकर लोगों की सहायता करने की बात कहता है और लीडर होने का धौंस दिखाता है. बताया जा रहा कि सदर अस्पताल रात को नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है. यहां रात को कई लोग नशे की हालत में देखे जा सकते हैं. ऐसे में कभी भी यहां बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Share.
Exit mobile version