रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली 65 साल की बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. महिला का शव शुक्रवार को उसके घर से ही बरामद किया गया है. मृतक का नाम गीता ठाकुर है जो रांची के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉक्टर एके ठाकुर की पत्नी थी. बताया जा रहा है वे काफी दिनों से डिप्रेशन में थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि तनाव के कारण ही उसने खुदकुशी की होगी. जानकारी के अनुसार नेत्र चिकित्सक डॉ एके ठाकुर का क्लीनिक उनके घर के पास ही था. शुक्रवार की शाम डॉक्टर ने क्लीनिक में काम करने वाली एक युवती को घर से कुछ सामान लाने के लिए भेजा. युवती जब गई तो देखा कि दरवाजा बंद है. काफी आवाज लगाने पर भी भीतर से कोई जवाब नहीं मिलने पर डॉ एके ठाकुर को इसकी सूचना दी गई.
डॉक्टर के द्वारा दरवाजा खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका को देखते हुए दरवाजा तोड़ा गया. भीतर जाने पर देखा कि उनकी पत्नी गीता पंखा में फंदा लगाकर झूल रही है. खुदकुशी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार गीता डिप्रेशन में थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पचा चल पाएगा. इधर पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.