रांची: राज्य के सभी डॉक्टर हड़ताल पर है. सीनियर से लेकर जूनियर सभी इसका समर्थन कर रहे है. शनिवार को रिम्स से डॉक्टरों ने आइएमए और झासा के बैनर तले विरोध रैली निकाली. रिम्स से बरियातू थाना होते हुए करम टोली के रास्ते रैली आइएमए भवन रांची पहुंची. इस दौरान डॉक्टरों पर अत्याचार बंद करने के नारे लगाए गए. कोलकाता की घटना के बाद डॉक्टर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है.
24 घंटे हड़ताल का आह्वान
इससे पहले राज्य सरकारी से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटलों में ओपीडी से लेकर इंडोर तक व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. इंडोर में मरीज परेशान है. वहीं ओपीडी में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे है. ओपीडी में डॉक्टर नहीं है. ऐसे में उनके पास खाली हाथ लौटने के अलावा कोई चारा नहीं है. बता दें कि कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. उसी के विरोध में आज देशभर में डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया है.