हजारीबाग : शेख भिखारी कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों के हड़ताल में जाने का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. दरअसल डॉक्टरों की हड़ताल में होने के कारण एक महिला की मौत प्रसव के बाद हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि अगर डॉक्टरों को सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं करना है तो उन्हें मरीजों को भर्ती भी नहीं करना चाहिए. परिजनों ने बताया कि भर्ती करने के बाद महिला का प्रसव कराया. जिसके बाद डॉक्टर एक बार भी महिला को देखने नहीं आए. जिस वजह से महिला की मौत हो गयी.
मृतक महिला की पहचान बबीता कुमारी (28) के रूप की हुई है. जो कटकमदाम क्षेत्र के कूद गांव की निवासी थी. परिजनों ने बताया कि बबीता को मंगलवार को शेख भिखारी कॉलेज अस्पताल प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. दोपहर को प्रसव के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ थे. लेकिन शाम होते-होते बबीता की तबीयत खराब होने लगी. इस दौरान डॉक्टर को बुलाया गया लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे. वहीं वार्ड की नर्स भी देखने नहीं आई. सभी ने हड़ताल का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया. जिसके बाद महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने मांग की है कि जिस डॉक्टर नें मरीज को भर्ती कराया था उस पर कार्रवाई होनी चाहिए .