कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड मामले में जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन जारी है. जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के समर्थन में सीनियर डॉक्टरों ने बड़ा कदम उठाया है. आर जी कर अस्पताल के 50 सीनियर डॉक्टरों ने इस्तीफ दे दिया है. बताया गया है कि इनमें विभागाध्यक्ष भी शामिल हैं. आरजी कर के वरिष्ठ डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा देने के साथ ही राज्य सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में दावा किया कि सरकार को आंदोलनकारियों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. आरजी कर के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, आमरण अनशन आखिरी हथियार है. मजबूरी में जूनियर डॉक्टरों ने यह फैसला लिया है. वे आज ढाई दिन से अनशन पर हैं. लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक भूमिका नजर नहीं आ रही है. हम चाहते हैं कि सरकार जल्द कार्रवाई करे. अब हमने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद हम व्यक्तिगत तौर पर इस्तीफे की राह पर चलेंगे.

Share.
Exit mobile version