गिरिडीह : सरिया एफसीआई रोड स्थित डेंटिस्ट फियाजुल हक की बेटी फैजी हक (20) का शव गुरुवार को घर में पंखे के फंदे से लटकता मिला। शव के पास ही एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें फैजी ने अपने सुसाइड करने की वजह नीट परीक्षा में फेल होना लिखा है। इधर, सूचना पाकर सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया।
फैजी हक का शव गुरुवार को उसके कमरे में पीली रंग की साड़ी में पंखे से लटका हुआ देखा गया। मौके से बरामद सुसाइड नोट में लिखा हुआ है कि मैं फैजी हक दो बार नीट की परीक्षा दे चुकी हूं। तीसरी बार भी देना था। पर अब पढ़ने में दिल नहीं लगता है। दिल करता है सुसाइड कर लें। इसके लिए मेरे घर का कोई सदस्य जिम्मेदार नहीं है। मेरे पैरेंट्स हम पर बहुत खर्च कर लिए। अब उनकी भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। हम उनको और कष्ट देना नहीं चाहते हैं।
मृतका के पिता ने भी सरिया थाना में दिए आवेदन में इसी बात का जिक्र करते हुए बेटी के डिप्रेशन में जाने की बात कही है। इस बाबत थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।