रिम्स में डॉक्टरों ने की मरीज के परिजन की पिटाई, थाने में लिखित शिकायत
रांची: रिम्स में मारपीट का किस्सा कोई नया नहीं है. अब डॉक्टरों ने एकबार फिर मरीज के परिजन की जमकर पिटाई कर दी है. जिससे कि वह बुरी तरह से घायल हो गया है. वहीं इस मामले में बरियातू थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें घायल मुकेश के भाई राजेश ने बताया कि काफी संख्या में डॉक्टरों ने उसके भाई को कमरे में बंद कर पीटा. जिससे कि उसका हाथ टूट गया है. वहीं उसके मरीज को बाहर निकाल दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
बसंत यादव वृद्ध मरीज को उनके परिजन मुकेश यादव इलाज के लिए रिम्स के इमरजेंसी लेकर पहुंचे. कई दिनों से बुखार के कारण वह बेहोश थे. ट्रॉमा सेंटर में एडमिट करने के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने एबीजी जांच कराने के लिए कहा. इसके बाद मुकेश व उनके भाई एबीजी टेस्ट कराने के लिए काउंटर नंबर चार पर गए. वहां तैनात महिला डॉक्टर ने उन्हें एक पेपर का 100 कॉपी ज़ेरॉक्स करने के लिए कह दिया. जिस पर परिजन ने असमर्थता जताते हुए चिकित्सक से इलाज करने की गुहार लगाई. वहीं परिजन वीडियो बनाने लगे. मामले की शिकायत ड्यूटी सीएमओ से की गई. सीएमओ ने डॉक्टर को बुलाकर फटकार लगाई. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. वहीं महिला डॉक्टर ने अन्य डॉक्टरों को बुलाकर हंगामा किया.