रांची: राज्यभर के डॉक्टर कल से बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाएंगे. इस आदेश को लेकर डॉक्टर विरोध कर रहे है. 11 अगस्त 2024 को आईएमए भवन रांची में आईएमए और झासा ने संयुक्त बैठक बुलाई थी. जिसमें राज्य सरकार द्वारा बायोमीट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य करने का विरोध किया गया था. वहीं सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि हमारी मांगों को नहीं माने जाने की स्थिति में दिनांक 20 20 अगस्त से झारखंड के सभी सरकारी डॉक्टर बायोमीट्रिक अटेंडेंस का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे. इतना ही नहीं अपनी उपस्थिति ऑफलाइन उपस्थिति पंजी में दर्ज करेंगे, लेकिन ऑनलाइन बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाएंगे. इससे संबंधित ज्ञापन प्रधान सचिव के सेक्रेटरी सेल में 16 अगस्त 2024 को रिसीव करा दिया गया हैं. आईएमए और झासा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि कल से डॉक्टर किसी भी हाल में बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाएंगे. अपनी मांगों पर विभाग के उदासीन रवैया के कारण आनलाइन बायोमीट्रिक अटेंडेंस का बहिष्कार किया जाएगा.

 

Share.
Exit mobile version