स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सरेआम धमकी देने वाला डॉक्टर ओपी आनंद गिरफ्तार

Joharlive Team

जमशेदपुर। आखिरकार झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को भला-बुरा कहनेवाले डाॅक्टर आेपी आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार शाम उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस गम्हरिया थाने ले गइ। वहां उनसे पूछताछ की गइ। उसके बाद सरायकेला ले जाया गया। डाॅक्टर आनंद 111 सेव लाईफ अस्पताल के संचालक हैं।

इस पूरे प्रकरण में बीते एक सप्ताह से पल- पल बदलते घटनाक्रम के बीच अस्पताल के प्रबंधक डॉ ओपी आनंद विवादों में घिरते चले जा रहे हैं। अस्पताल सूत्रों का कहना था डॉक्टर ओपी आनंद शहर छोड़ने की तैयारी में जुट गए हैं। वे बीते गुरुवार को भी जांच टीम के समक्ष पेश नहीं हुए थे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से उनके वकील से मुलाकात के लिए जाने की बात कही गई थी। कुल मिलाकर ये तय माना जा रहा है कि 111 सेव लाइफ अस्पताल को प्रशासन द्वारा सील किया जा सकता है। डॉ आनंद की गिरफ्तारी के कयास भी लग रहे थे। रविवार को कयासों पर विराम लग गया।

बीते शनिवार यानी २२ मइ को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के मौखिक आदेश के बाद जब सरायकेला जिले के प्रभारी सीएस तीन सदस्यों के साथ जांच करने 111 सेव लाइफ अस्पताल पहुंचे थे तो अस्पताल के प्रबंधक डॉ ओपी आनंद ने जांच कमेटी को जांच में सहयोग नहीं किया था। साथ ही एक बयान में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को अपशब्द कहे थे। जिसपर संज्ञान लेते हुए जिले के एसपी ने प्रभारी सिविल सर्जन के बयान के आधार पर आरआईटी थाना पुलिस द्वारा डॉ आनंद के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई थी। जिले के उपायुक्त ने भी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एडीसी के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम से 72 घंटों के भीतर अस्पताल प्रबंधन और प्रबंधक के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच कर रिपोर्ट तलब किया था।

डाक्टर ओपी आंनद को पुलिस ने उनके घर से रविवार के रात 8 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आनन- फानन में गिरफ्तारी की कार्रवाइ करते हुए डाॅक्टर आंनद को लेकर चली गइ। इस बीच थोडी देर के लिए गम्हरिया थाने में रखा गया। सरायकेला में डाॅक्टर को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो एवं आर आरआइटी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आदित्यपुर मार्ग संख्या 4 स्थित आवास से डाॅक्टर को गिरफ्तार किया। सरायकेला थाना में रखने के बाद डाॅक्टर की मेडिकल जांच भी करायी जाएगी। उसके उपरांत उनको जेल भेजा जाएगा। बताया जाता है कि पुलिस की यह कार्रवाई आनन- फानन में की गइ। मामला हाई प्रोफाईल होने के कारण रात का समय चुना गया ताकि क्षेत्र में किसी तरह का विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।

डॉक्टर ओपी आनंद ने बताया कि मुझे किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई । मुझे घर से गम्हरिया एवं आदित्य थाना प्रभारी के द्वारा जबरन उठाकर ले आया गया। मेरे सीने में दर्द है और मुझे काफी घबराहट हो रही है। मुझे मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है।

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

10 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

10 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

12 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

12 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

12 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

13 hours ago

This website uses cookies.