बोकारो: स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही का एक मामला बोकारो से सामने आया है. मामला सेक्टर 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां प्रतिनियुक्ति चिकित्सक हमेशा विलंब से आते है. उपस्थिति दर्ज कर एक-दो घंटे के अंदर टहलते हुए निकल जाते है. ऐसे में मरीज बिना इलाज कराए ही लौट जा रहे है. इसकी शिकायत हमेशा से मिल रही थी. पड़ताल करने जब जोहार लाइव के संवाददाता वहां पहुंचे तो जनता की शिकायत को सही पाया. इस बाबत मरीजों ने बताया कि लगभघ डेढ़ घंटा से चिकिसक के इंतजार में बैठे है. लेकिन कोई नहीं पहुंचे है. एक बुजुर्ग मरीज ने कहा कि हम ब्लडप्रेशर चेक कराने आए थे लेकिन चिकित्सक के नही होने के कारण अभी तक चेक नहीं हुआ है. ब्लडप्रेशर मरीज को कुछ हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. इस बाबत सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने चिकित्सक की देवघर के श्रवणी मेला में प्रतिनियुक्ति बात कह कर पल्ला झाड़ लिया. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी जो भी चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त है अगर वो समय का पालन नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.