Joharlive Desk
बेरुत। लेबनान में कोरोना वायरस (कोविड-19 से पहले डॉक्टर की मौत हुई।
राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि तायरे स्थित इटालियन अस्पताल में कार्यरत 32 वर्षीय डॉक्टर दो सप्ताह पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वह तीन पीसीआर टेस्ट में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। उसने खुद को सात दिनों तक क्वारंटीन कर लिया था, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद चार दिन पहले उसे दक्षिणी लेबनान के नाबातीह में नाभि बेरी सार्वजनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गयी।
लेबनान में इस महामारी से अब तक 2905 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 41 लोगों की अब तक इसके कारण मौत हुई है।