New Delhi : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने क्रिकेटर्स के लिए कुछ नई और पुरानी पाबंदियां लागू करने की योजना बना रहा है. इसमें से कुछ नियम पहले भी लागू किए गए थे. वहीं, कुछ नए बदलाव भी किए जा सकते हैं. BCCI इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो महीने लंबी टेस्ट सीरीज से पहले इन नियमों को लागू करने पर विचार कर रहा है.
होटल में ठहरने पर पाबंदी
एक प्रमुख बदलाव के तहत, BCCI का कहना है कि 45 दिन या उससे लंबे दौरे के दौरान क्रिकेटर्स अपने परिवार को साथ नहीं रख सकेंगे. केवल दो सप्ताह के लिए ही पत्नी या परिवार का सदस्य क्रिकेटर्स के साथ रह सकता है. छोटे दौरे या इवेंट्स के दौरान परिवार और पार्टनर को सात दिनों से ज्यादा टीम के साथ एक ही होटल में ठहरने की अनुमति नहीं होगी.
सीनियर हों या जूनियर, बस में करेंगे सफर
इसके अलावा टीम के सदस्य अब एक साथ टीम बस में यात्रा करेंगे. इस फैसले का मकसद टीम के बीच एकता को बढ़ाना है. इसके चलते, पहले की तरह कोई बड़ा क्रिकेटर्स अलग-अलग वाहनों से यात्रा नहीं करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह अलग-अलग वाहनों में यात्रा करते थे, जिसे अब BCCI बदलने जा रही है.
लगेज पर खुद भरना होगा शुल्क
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि टीम के हेड का निजी मैनजर अब टीम बस या वीआईपी बॉक्स का हिस्सा नहीं होगा. इसके अलावा, क्रिकेटर्सको अब 150 किलो से ज्यादा सामान ले जाने पर अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा, जो उन्हें खुद ही करना पड़ेगा. इन पाबंदियों का उद्देश्य क्रिकेटर्सके प्रदर्शन को बेहतर बनाने और टीम में एकजुटता को बढ़ावा देने का है.
क्या है तैयारियां
-अगर टूर्नामेंट या सीरीज 45 या उससे ज्यादा दिनों तक चलती है तो परिवार को क्रिकेटर्सके साथ सिर्फ 14 दिन रहने की इजाजत होगी. पूरे टूर्नामेंट या सीरीज में पत्नियां भी क्रिकेटर्सके साथ नहीं रहेंगी.
– अगर कोई टूर 45 या इससे कम दिनों का है तो 7 दिन ही क्रिकेटर्स अपने परिवार को साथ रख सकता है.
-सभी क्रिकेटर्सको टीम बस में यात्रा करनी होगी.
-मुख्य कोच का निजी मैनेजर नहीं करेगा टीम बस में यात्रा. वीआईपी बॉक्स की भी नहीं इजाजत.
-अगर क्रिकेटर्सका सामान 150 किलो से ज्यादा है तो BCCI अतिरिक्त सामान शुल्क नहीं देगा.
Also Read: PM ने शुरू किया ‘मिशन मौसम 2025’, बता गए इसका लक्ष्य