झारखंड विकाश मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने किया हजारीबाग का दौरा, मांगा मुन्ना सिंह के लिए वोट दिलाया विकास का भरोसा
सरकार बनते ही पारा शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं की समस्याओं का तुरंत होगा निवारण, युवाओं को दिए जाएंगे रोजगार- बाबूलाल मरांडी
मुन्ना जी को जिताने के लिए अपील करने आया हूं सरकार बनते ही की जाएगी खाली पदों पर बहाली- बाबूलाल मरांडी
झारखंड को स्वस्थ झारखंड शिक्षित झारखंड और संचित झारखंड बनाना है- बाबूलाल मरांडी
JoharLive Team
बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी कॉन्ग्रेस राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का पार्टी में माला पहनाकर किया स्वागत कहा मुन्ना सिंह को जीता कर झारखंड के संपूर्ण विकास में सहयोग करें हजारीबाग वासी
झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो तथा झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी जी ने हजारीबाग का दौरा कर एक जनसभा को संबोधित किया। लालपुर चौक के निकट कनिमुण्डवार स्थित पूरना तांड में आयोजित जनसभा में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वह आप सबके बीच इमानदार कर्मठ जुझारू और हजारीबाग के विकास को साकार करने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवार मुन्ना सिंह को जिताने के आप सबके बीच अपील करने आयें हैं। पिछले 5 वर्षों में हजारीबाग और झारखंड में रघुवर की सरकार ने यहां के खनिज संपदाओं को लूटा है युवाओं को बेरोजगार किए किया है, किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है, सरकार हर मोर्चे पर विफल है। अगर सोच समझकर वोट नहीं दिया गया तो फिर से हमें अगले 5 सालों तक भुगतना पड़ेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मुन्ना सिंह को जिताएंगे तभी बाबूलाल की सरकार बनेगी और तभी गरीबों की, युवाओं की, किसानों की, महिलाओं की, पारा शिक्षकों की, आंगनबाड़ी सेविकाओं, की तथा हर तबके के लोगों के समस्याओं का समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि उनके सरकार बनते ही महिलाओं को 50% तक का आरक्षण सरकारी नौकरी में दिया जाएगा साथ ही पारा शिक्षकों आंगनबाड़ी सेविकाओं, युवाओं के साथ अब तक न्याय नहीं हुआ है।ल वह सरकार बनने के 90 दिनों के अंदर उन्हें न्याय दिलाया जाएगा। साथ ही जिन का राशन कार्ड बीपीएल कार्ड सरकार ने निरस्त कर दिया उनके घरों में जा जाकर दोबारा बनवाया जाएगा ताकि गरीबों को उनका अधिकार मिल सके। शिक्षा पर उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब गांव में, टोला में, शहरों में, उन्होंने स्कूल खुलवाए थे तथा वहीं के पढ़े-लिखे व्यक्तियों को शिक्षक बनाया था किंतु अब रघुवर सरकार ने उन स्कूलों को पर ताला लगा दिया है और अगर फिर से उनकी सरकार बनी तो बंद किए गए स्कूल को पुनः शुरू करेंगे तथा जो भी गरीब के बच्चे हैं जो अभाव में पढ़ नहीं पाते हैं, उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं उन सब का व्यय भी सरकार उठाएगी। स्वास्थ्य पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बद से बदतर हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रत्येक पंचायत में दो स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली की जाएगी, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और दवाओं की उचित व्यवस्था होगी, कैंसर जैसे बड़े बीमारियों में पैसे के अभाव में कोई भी गरीब नहीं मरेगा सरकार बनने पर उनकी पूरी मदद की जाएगी। साथ ही किसानों के लिए उनके खेतों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी एवं मुआवजा भी समय पर दिया जाएगा। रघुवर सरकार पर बाबूलाल मरांडी जी ने निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में रघुवर सरकार ने एक भी जेपीएससी की परीक्षा नहीं करवाई है लाखों लोग बेरोजगार हो गए और इनके लिए बरोजगार का सृजन नहीं किया गया। लॉ एंड ऑर्डर बद से बदतर हो गया है चोरी डकैती गुंडागर्दी सरेआम हो गई है उनकी सरकार बनते ही पुनः झारखंड में कानून राज की वापसी होगी तथा दहशतगर्दी की जगह जिलों में होगी या तो झारखंड से उन्हें चिन्हित करके बाहर किया जाएगा। रघुवर सरकार पर तंज कसते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने हाथी उड़ा कर 900 करोड रुपए खर्च कर डाले इसके एवज में एक भी नए उद्योग नहीं लगे किंतु पुराने कितने ही बंद हो गए इनसे रोजगार के अवसर सृजित नहीं हो सकते इसीलिए हजारीबाग तथा झारखंड के समुचित विकास के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए इसके निवेदन के लिए वे लोगों के बीच आए हैं।
झाविमो से सदर प्रत्याशी श्री मुन्ना सिंह ने श्री बाबूलाल मरांडी जी का धन्यवाद किया तथा कहा कि पूरे हजारीबाग वासियों का जो प्यार मिल रहा है उनके लिए वे सहृदय आभारी हैं और उनका लक्ष्य हजारीबाग वासियों के सुख दुख में साथ निभाना है तथा हजारीबाग को ऊंचे और सुंदर शहरों की सूची में लाना है। श्री मुन्ना सिंह ने कहा कि अगर जनता उन्हें चुनती है तो वह बंद पड़े उद्योगों को पुनः शुरू करवाएंगे, पारा शिक्षकों के साथ न्याय किया जाएगा, आंगनबाड़ी सेविकाओं को उनका हक दिलाया जाएगा, युवाओं के लिए नए रोजगार सृजित किए जाएंगे, खराब पड़ी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा तथा सुनिश्चित किया जाएगा कि 20 से 24 घंटे शहरों तथा ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि श्री बाबूलाल मरांडी जी का जो कार्यकाल था वह झारखंड का स्वर्णिम कार्यकाल था। 28 महीनों के कार्यकाल में उन्होंने झारखंड के लिए जो जो काम किए वह अगले 19 साल तक मुख्यमंत्री पद पर बैठे लोगों ने नहीं किया उनके बाद लोगों ने सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया है खनिज संपदा और संभावनाओं से भरपूर होने पर भी झारखंड आज पिछड़े राज्यों की सूची में है तथा उनका और बाबूलाल मरांडी जी का लक्ष्य है कि झारखंड को अग्रिम राज्यों की सूची में लाना है। इसके बाद बाबूलाल मरांडी ने भाजपा कांग्रेस राजद छोड़कर आए कई लोगों को जेवीएम की सदस्यता दिलाई। सभा में मुन्ना मलिक, सुशील पांडे, द्वारिका नाथ तिवारी, विजय जी, पंकज जी, अशोक महतो, परमेश्वर यादव, टूनु यादव, चौधरी यादव, विकास यादव, विशाल वाल्मिकी, विमल बिरवा, रमेश हेंब्रोम, जीवनारायण राम इत्यादि मौजूद थे
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.