भाई बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक भैया दूज त्योहार आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं. इस मौके पर भाई भी अपनी बहनों को कुछ न कुछ उपहार देकर अपना स्नेह जाहिर करते हैं. भाई दूज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह पर्व 6 नवंबर को मनाया जा रहा है. इसे यम द्वितीया भी कहते हैं. आइए जानते हैं इस बार भाई दूज का शुभ मुहूर्त और भाई को तिलक करने का सही समय क्या है.
दीपावली का पांच दिवसीय पर्व धनतेरस से शुरू होता है जो छोटी दीपावली, दीपावली,गोवर्धन पूजा के बाद भाई दूज पर समाप्त होता है. भाई दूज भी राखी जैसा ही पर्व होता है. लेकिन, इसमें भाई के हाथों में राखी नहीं बांधी जाती है. हालांकि, इस पर्व में भी भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करते हैं. जबकि बहन अपने भाई की सलामती की दुआ मांगती हैं.
- मेष राशि के जातक अपनी बहन को लाल वस्त्र और फल में सेब अर्पित करें तो उनके लिए अच्छा रहेगा.
- वृषभ राशि के लोग आसमानी कलर का कपड़ा और फल में अकेला अर्पित करें तो उनके लिए शुभ रहेगा.
- मिथुन राशि के जातक अपनी बहन को हरे रंग का वस्त्र और फल में अमरूद अर्पित करें.
- कर्क राशि के जातक अपनी बहन को हल्के आसमानी कलर का वस्त्र और मिठाई में सफेद मिठाई अर्पित करें.
- सिंह राशि के जातक अपनी बहन को मेहरून कलर का वस्त्र और फल में सेव अर्पित करें.
- कन्या राशि के जातक उपहार में हरा वस्त्र और फल में अमरुद अर्पित करें.
- तुला राशि के जातक अपने बहन को उपहार में आसमानी रंग का वस्त्र और सफेद मिठाई अर्पित करें.
- वृश्चिक राशि के जातक अपने बहन को उपहार में लाल वस्त्र और फल में सेव अर्पित करें.
- धनु राशि के जातक अपने बहन को उपहार में पीले रंग का वस्त्र और फल में केला अर्पित करें.
- मकर व कुंभ राशि के जातक अपनी बहन को उपहार में नीला वस्त्र और 2 किलो सिंघाड़ा अर्पित करें.
- मीन राशि के जातक अपने बहन को उपहार में पीला वस्त्र और फल में केला अर्पित करें.