पलामू : उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी ने छत्तरपुर में बगैर सीटीओ के संचालित हो रहे तीन क्रशरों को सील कर दिया. बिना कागजात के अवैध रूप से संचालित हो रहे मेसर्स तिरूपति,बालाजी, कंस्ट्रक्शन, पार्टनर, रूद्र कुमार पाण्डेय उर्फ नंदजी पाण्डेय, सर्वश्री एमसीसी महादेव कंस्ट्रक्शन, कंपनी, पार्ट, अनिल कुमार सिंह और अशोक कुमार सिंह, छतरपुर द्वारा सरकारी प्रावधान की अनदेखी कर क्रशरों का संचालन किया जा रहा था. उन्हें सील कर नोटिस चस्पा कर दिया गया है
छत्तरपुर में तीन क्रशर सील किये जाने के संबंध में उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जायेगा. उन्होंने डीएमओ को सक्रीय होकर जिले के सभी क्षेत्रों में अभियान चलाकर इलीगल क्रशर, इट भट्टे व अवैध परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिये हैं.
इसे भी पढ़ें: “कैप्टन कूल” बने Jio Mart के ब्रांड एंबेसडर