गुमला : जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने चांदाली स्थित नए समाहरणालय भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की और आवश्यक बदलाव के साथ जरूरी निर्देश दिए.

गौरतलब है कि शहर से 5 किलोमीटर दूर चंदाली में पिछले कुछ समय पहले नए समाहरणालय भवन निर्माण का काम शुरू किया गया है. इस नए समाहरणालय भवन में डीएम का कार्यालय सहित अन्य विभागों के भी कार्यालय होंगे. करोड़ों की लागत से बनने वाले इस समाहरणालय भवन के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की जांच के लिए डीएम ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई त्रुटियों में सुधार के लिए निर्देश दिया. उन्होंने निर्माण में उपयोग होने वाले ईंटों की मशीनी जांच कर क्वालिटी टेस्ट किया. इसके अलावा चांडाली पुलिस लेन में बने बेरेक्स के पुनः निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया. मौके पर उनके साथ उप विकास आयुक्त हेमंत सती सहित सम्बन्धित अभियंता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: लाभुकों ने राशन डीलर पर लगाया अभ्रद व्यवहार का आरोप

Share.
Exit mobile version