छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां डीजे की तेज आवाज की वजह से एक शख्स के दिमाग की नसें फट गईं और उसे तुरंत ब्रेन हेमरेज हो गया. उसे अंबिकापुर जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने संभावनाएं जताई है कि डीजे के साउंड से उसके सिर के पिछले हिस्से की नस फट गई और खून का थक्का जम गया.
जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के 40 वर्षीय सनावल निवासी संजय जायसवाल को अचानक चक्कर आने लगा और उल्टी होने लगी. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां ईएनटी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने जब उसका सीटी स्कैन कराया और रिपोर्ट देखी तो युवक के सिर के पिछले हिस्से की नस फटने से ब्लड क्लॉटिंग होना पाया गया. जिससे उन्होंने इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज के विरिष्ठ चिकित्सकों व मेडिकल प्रोफेसरों को दी.