धनबाद : ईद एवं रामनवमी को लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने उपायुक्त की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की. बैठक में सभी से आपसी भाईचारे के साथ सबकी भावनाओं का आदर करते हुए त्योहार मनाने की अपील की गई. मौके पर एसएसपी समेत जिला प्रशासन के साथ समिति के सदस्य मौजूद रहें.

समिति के सदस्यों ने स्थानीय समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया. वहीं जिला प्रशासन द्वारा रामनवमी में डीजे पर पुरी तरह पाबंदी के साथ साथ जुलुस आयोजकों को आचार संहिता लागू होने के कारण बकायदा परमिशन लेने का निर्देश दिया है. वहीं एसएसपी एचपी जनार्दन ने कहा कि  अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस तत्पर है. ढाई हजार अपराधिक घटनाओ में संलिप्त लोगों की लिस्ट बनाई गयी है. तीन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज अभियुक्तों पर सीसीए लगाया जा रहा है. अनुमति प्राप्त सभी अखाड़ों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें: इंडिया ब्लॉक का देश की जनता ‘मोये मोये’ कर देगी: राजनाथ सिंह

इसे भी पढ़ें: स्कूल के औचक निरीक्षण में खुली पोल, डीसी ने दिया हेडमास्टर पर कार्रवाई का आदेश

इसे भी पढ़ें: चलती कार में अचानक लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई अपनी जान

इसे भी पढ़ें: अगर प्रदीप यादव चुनावी मैदान में आते हैं तो मैं खुद के लिए प्रचार नहीं करूंगा: निशिकांत दुबे

Share.
Exit mobile version