रांची : राजधानी के एक्सट्रीम बार गोलीकांड में मारे गये डीजे संदीप प्रमाणिक के परिजन कोलकाता से रांची पहुंचे. संदीप की बहन के साथ अन्य रिश्तेदारों ने चुटिया थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इसके बाद रिम्स पहुंचे. पुलिस ने पोस्मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. उधर डीजे संदीप हत्याकांड में पुलिस करीड डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं. इसमें एक्स्ट्रीम बार संचालक, बाउंसर, हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह समेत कई लोग शामिल हैं.

बार कर्मियों और बाउंसर्स ने अभिषेक और उसके दोस्तों को पीटा था

इससे पहले मंगलवार को डीजे संदीप हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, रविवार रात 10.30 बजे बार में गाना बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. इसके बाद बार मालिक और बार स्टाफ ने गुंडागर्दी दिखाई. सभी ने मिलकर अभिषेक सिंह और उनके साथ आए अन्य लोगों की जमकर पिटाई कर दी. बार स्टाफ ने न सिर्फ अभिषेक और उसके दोस्तों को बार के अंदर पीटा, बल्कि बाहर ले जाकर भी बुरी तरह पीटा.

प्रतिशोध में अभिषेक ने दिया घटना को अंजाम

मारपीट की घटना के बाद सभी लोग चले गये, लेकिन प्रतिशोध की आग में जल रहा अभिषेक सिंह उर्फ विक्की देर रात रायफल लेकर वापस बार में पहुंच गया. रात करीब एक बजे वह बार पहुंचा. उसने सबसे पहले डीजे संदीप के सीने में गोली मार दी. इसके बाद बाहर जाकर बार पर गोलियां चलाई और फरार हो गया. सोमवार को रांची पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर गया से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में आयुष्मान योजना में भारी गड़बड़ी! सरयू राय ने सीएम से की स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका की जांच कराने की मांग

Share.
Exit mobile version