जामताड़ा : 4 से 11 जनवरी तक आयोजित प्रथम राष्ट्रीय मल्टी स्पोर्ट्स दीव बीच गेम्स 2024 दमन-दीव के घोघला बीच में आयोजित किया गया है. इस टीम में शामिल होने के लिए झारखंड मलखंब टीम में जामताड़ा जिले के दीया दत्त को बालिका टीम में शामिल किया गया है. वहीं झारखंड राज्य टीम में जामताड़ा के ही डॉ. भास्कर चांद को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है. इस बात की जानकारी जामताड़ा जिला मलखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दुबे ने दिया. उन्होंने बताया कि दीया दत्ता काफी प्रतिभावान खिलाड़ी के रूप में जामताड़ा जिले में उभर रही हैं. दीया ने पिछले साल भी खेलो इंडिया में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया था. हमारे जामताड़ा जिला के लिए गौरव का विषय है कि लगातार जामताड़ा जिले के विभिन्न खेल के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

दीपक ने बताया कि देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1,200 से अधिक खिलाड़ी 4 जनवरी से दीव में शुरू होने वाले अपनी तरह के पहले बहु-खेल समुद्र तट खेलों में भाग लेंगे. सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के दौरान वॉलीबॉल, पेनकैक सिलाट, बीच सॉकर, मल्लखंब, बीच कबड्डी, समुद्री तैराकी और रस्साकशी जैसे खेल खेले जाएंगे. बताया कि यह भारत में आयोजित होने वाला अपनी तरह का पहला मल्टी-स्पोर्ट्स बीच गेम होगा.  झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव अजय झा, जामताड़ा जिला खेल पदाधिकारी तूफान कु.पोद्दार, जामताड़ा जिला मलखंब एसोसिएशन के सचिव परिणीता सिंह, नितेश सेन एवं कंचन दत्ता ने दिया को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें: RIMS : पूरी बॉडी में 40 मिनट रोक दी ब्लड की सप्लाई, फिर हार्ट की मुख्य नस को किया रिप्लेस

 

Share.
Exit mobile version