नई दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर दिवाली गिफ्ट दिया है. अब इन्हें मिलने वाला DA अब 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है. पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार भी 4% DA Hike मिल सकता है. सरकार के इस फैसले से देश के करीब 1 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होगा और उनकी सैलरी-पेंशन में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा (4% DA Hike) के बाद अब ये 46 फीसदी हो गया है. इसका लाभ 1 जुलाई 2023 से मिलेगा.

यहां बताते चलें कि साल 2023 के लिए सरकार ने पहला संशोधन करते हुए 24 मार्च, 2023 DA Hike का ऐलान किया था, तब 38 फीसदी डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था. इसके बाद इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 1 जनवरी, 2023 से मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: कौन है धनबाद का गणेश और चंदन, किसके संरक्षण में चल रहा है अवैध “काला हीरा” का कारोबार

Share.
Exit mobile version