नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 28 अक्टूबर को रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को ज्वानिंग लेटर सौंपा. वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, अब सरकार केवल घोषणा नहीं करती, बल्कि काम भी करती है.

इसे भी पढ़ें : संकल्प यात्रा का समापन आज, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद

साल भर में लाखों युवाओं को मिला जॉब

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि रोजगार मेले की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी और अब तक लाखों युवाओं को नौकरियां दी जा चुकी हैं. इसी क्रम में आज 50,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि दिवाली में अभी वक्त है, लेकिन 50,000 नियुक्ति पत्र पाने वालों के परिवारों के लिए आज की खुशी दिवाली से कुछ कम नहीं है.

इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी 7 नवंबर को जमशेदपुर में, फिल्म फेस्टिवल में करेंगी शिरकत

किन-किन विभागों में मिलीं नौकरियां

प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं को सौंपे गए नियुक्ति पत्र विभिन्न विभागों से हैं. देश भर से चुने गए ये कर्मचारी गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, रेल मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा, साक्षरता विभाग व मंत्रालय सहित सरकार के अन्य विभिन्न विभागों में सेवा देंगे.

Share.
Exit mobile version