हजारीबाग। कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकमसांडी पार नदी टोला में एक युवक ने फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। युवक की पहचान उत्तम कुमार (30 ) के रूप में की गई है। घटना शुक्रवार देर रात की है। परिजनों को शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिली।
पुलिस जांच में पता चला है कि खुदकुशी से पहले युवक ने मोबाइल पर सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं दिव्यांग हूं। मुझे कोई प्यार नहीं करता। मैं जिंदगी से ऊब चुका हूं। मुझसे लोग सिर्फ काम का रिश्ता रखते हैं। काम लेने के बाद मुझे कोई इज्जत नहीं देता। अगले जन्म में मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जब मुझे मनुष्य तन में जन्म मिले तो बिल्कुल स्वस्थ रूप में दें। पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।
घरवालों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उत्तम कुमार शुक्रवार रात खाना खाया और कमरे में चला गया। घर के सभी सदस्य भी आराम करने अपने-अपने कमरे में चले गए। उसकी मां उषा देवी शनिवार 6:30 बजे कमरे में गई तो बेटे का शव रस्सी से लटकते हुए देखा। इसके बाद परिजन युवक को अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने टीम को मौके पर भेजा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उत्तम कुमार की शादी चतरा जिले के मयूरहंड गांव तय हुई थी। वह कटकमसांडी प्रखंड में निजी कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करता था।