Ranchi : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने अपने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. बढ़ती जनसंख्या और बिजली उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए रांची विद्युत एरिया बोर्ड को दो हिस्सों में बांटने का फैसला लिया गया है. इसके तहत रांची से गुमला को अलग विद्युत आपूर्ति क्षेत्र बनाया गया है. अब रांची में दो अधीक्षण अभियंता होंगे, और क्षेत्र को दो सर्किल में बांट दिया गया है.
64 नए पदों का सृजन, दो नए अंचल बने
इसके अलावा, 64 नए पद सृजित किए गए हैं ताकि कार्यों की अधिक निगरानी की जा सके और बिजली आपूर्ति में सुधार किया जा सके. नए बदलावों के तहत रांची-1 और रांची-2 विद्युत आपूर्ति अंचल बनाए गए हैं. प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.
नए पदों में तीन कार्यकारी निदेशक, 11 महाप्रबंधक सीजीआरएफ, 16 से बढ़कर 27 महाप्रबंधक तकनीकी और 19 उपमहाप्रबंधक सीजीआरएफ पदों का सृजन किया गया है. उपमहाप्रबंधक तकनीकी की संख्या अब 40 से बढ़कर 59 हो गई है.
नए क्षेत्रीय बोर्डों का गठन
हजारीबाग एरिया बोर्ड से कोडरमा एरिया बोर्ड को अलग किया गया है, जिसमें हजारीबाग में रामगढ़ सर्किल रहेगा और कोडरमा में केवल कोडरमा सर्किल होगा. साथ ही, साहिबगंज एरिया बोर्ड का भी गठन किया गया है. गिरिडीह एरिया बोर्ड में गिरिडीह, देवघर और गोड्डा सर्किल को जोड़ा गया है.
Also Read : पश्चिमी विक्षोभ के चलते झारखंड में बेमौसम बारिश, येलो अलर्ट जारी
Also Read : कंचन सिंह सहित 15 IAS की ट्रांसफर-पोस्टिंग… देखें लिस्ट
Also Read : Aaj Ka Rashifal,19 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : खूंटी में पति का गला रे’ता, पत्नी को बेसुध कर ओरमांझी में छोड़ा… जानें मामला
Also Read : टेक्निकल छात्र संघ ने झारखंड सरकार का जताया आभार… जानें क्यों
Also Read : CM हेमंत सोरेन ने 289 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र