रांची : पवित्र मास श्रावण के आगमन एवं गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रांची के पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर 3 जुलाई को शाम 6.00 बजे से महादेव की दिव्य आरती की जाएगी। यह आरती वाराणसी की गंगा आरती के तर्ज पर होगी। दिव्य आरती को गंगायात्री पीयूष पाठक करेंगे।
बता दें कि गंगायात्री पीयूष पाठक विगत कई महीनों से नदियों, तालाबों की स्वच्छता, निर्मलता एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वाराणसी की तरह गंगा आरती करते आ रहे हैं। उनका प्रयास है कि समाज के कई ऐसे लोग जो वाराणसी जाकर मां गंगा की दिव्य आरती नहीं देख पाते हैं वे इस दिव्य आरती का दर्शन कर लाभ ले सकते हैं।