धनबाद : छठ महापर्व के तीसरे दिन आज पूरी तरह से छठ घाट सज धज के तैयार हो चुके है. आज शाम को डूबते सूर्य के साथ छठव्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देते नजर आएंगे. देखा जाए तो सभी छठ घाटों पर तैयारी हो चुकी है. वहीं राजेंद्र सरोवर अमृत पार्क का तो यहां पर कुछ अनोखा ही दृश्य देखने को मिलेगा. जहां पर तालाब के पास लाइट लगी हुई है. चारों तरफ इस तरह की तैयारी है कि शाम को जब श्रद्धालु यहां पर जुटेंगे तो यह एक तरफ से गुलदस्ते की तरह नजर आएंगे. धनबाद नगर निगम की तरफ से यहां पर पूरी तरह से तैयारी की गई है. सड़कों में गाड़ियां भी चलवाई जा रही है जो रोड को हर तरह से साफ सुथरा रख सके. यहां पर गोताखोरों की तैनाती भी कर दी गई है, जिससे किसी भी तरह की घटना होने गोताखोर रेस्क्यू कर सके. चार दिनों का यह छठ महापर्व का तीसरा दिन आज बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. आज के दिन छठ व्रती पूरी तरह से निर्जला उपवास रखते है. खरना महा प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही छठ व्रती का उपवास आरंभ हो जाता है. इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास पारण के साथ संपन्न होगा.