बोकारो: उपायुक्त विजया जाधव ने रविवार को कॉपरेटिव मोड़ स्थित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गंदगी, खराब भोजन गुणवत्ता और पंजी अद्यतन न होने की गंभीर खामियां सामने आईं. केंद्र में मात्र 100 ग्राम दाल और 1 किलो आलू मिला जबकि औसतन 70 से 100 लोग भोजन कर रहे थे. उपायुक्त ने केंद्र को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया और संचालन कर रही समूह के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. इससे पहले नया मोड़ स्थित केंद्र में भी पंजी में गड़बड़ी पाई गई. उपायुक्त ने खाद्यान्न आवंटन की जरूरत का आंकलन करने का भी निर्देश दिया.

Share.
Exit mobile version