रामगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार की रात्री को जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के नेतृत्व में विभिन्न चौक चौराहे पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा माल वाहक वाहनों व अन्य वाहनों का आरसी बुक, फिटनेस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग आदि के साथ साथ वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की गई. वहीं जांच के दौरान कुल 11 वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए उन सभी वाहनों के वाहन चालकों से नियम संगत जुर्माना की वसूली की गई. जिसमें कुल 2,57,000 रुपया जुर्माना वसूल किया गया.
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी रामगढ़ मनीषा वत्स ने सभी वाहन चालकों से अपील किया की सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन के पीछे रिफ्लेक्टिंग टैप का प्रयोग जरूर करें ताकि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं की संभावनाओं को काम किया जा सके. मौके पर मुख्य रूप से जांच के दौरान विक्की आनंद, पुलिस बल के जवान सहित अन्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: खूंटी और गुमला में जनसभा करेंगे राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिया टास्क