बोकारो: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने जिले के बियाडा क्षेत्र में, बालीडीह टोल प्लाजा और बेरमो फुसरो रोड में बड़े वाहनों की जांच की गई. जांच के क्रम में पाया कि अधिकतर वाहनों में बिना वैध परमिट, ओवरलोड, ओवरसाइज, पॉल्यूशन, फिटनेस एवं इंश्योरेंस पेपर फेल पाया गया. इसके बाद उक्त वाहनों से जुर्माना वसूला गया. 12 वाहनों से लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये फाइन लिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि बियाडा क्षेत्र में 60 से 70 वाहनों की जांच की गई. जिसमें 12 वाहनों से लगभग 3 लाख 50 हजार फान वसूली हुई है. उक्त सभी वाहनों को अंतिम वार्निंग दिया गया कि इसे जल्द से जल्द सुधार करा लें अन्यथा संबंधित वाहन मालिकों के विरुद्ध आर्थिक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.