धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया. बैठक के दौरान जिला सड़क सुरक्षा समिति की विगत बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में की गई कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की गई. साथ ही पिछले महीनों  धनबाद जिला अंतर्गत हुई दुर्घटनाओं से संबंधित समीक्षा भी की गई.

दुर्घटनाओं वाले ब्लैक स्पॉट को किया जाए चिन्हित

बैठक के दौरान उपायुक्त वरुण रंजन ने पिछले महीने हुई दुर्घटनाओं के लोकेशन एवं कारणों की समीक्षा करते हुए रिपोर्ट करने हेतु समिति को निर्देश जारी किया.  उन्होंने कहा कि सबसे पहले वैसे जगह को चिन्हित किया जाए जहां पिछले महीने सबसे ज्यादा दुर्घटना हुई.  साथ हीं यह भी समीक्षा करें की दुर्घटना किन कारणों से हुई ताकि उन ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया जा सके और उनके कारणों को जानकारी हो तभी हम सभी मिलकर इन घटनाओं पर रोक लगा सकते हैं.

रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण लगातार उत्पन्न हो रही समस्या

ट्रैफिक डीएसपी ने बताया की शहर में प्रमुख चौक चौराहों पर गलत दिशा से आ रही ओवरलोडिंग वाहन ड्रिंक एंड ड्राइव तथा रफ ड्राइव से लगातार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लोगों के बीच जागरूकता एवं दंडात्मक कार्रवाई किया जाना जरूरी है. वहीं रेलवे स्टेशन के पास भीड़ लगे रहने के कारण समस्या बनी रहती है, रेलवे स्टेशन से श्रमिक चौक के बीच सड़क दुर्घटना हो रही है इस पर भी कार्य करने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने बताया की सरायढेला स्टील गेट में जाम की समस्या एवं रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण लगातार समस्या उत्पन्न हो रही है.

एस्टिमेट बनाने हेतु दिशा निर्देश जारी किया

बैठक के दौरान सड़को पर डिवाइडर, बैरिकेटिंग लगाने की भी समीक्षा की गई.  उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग को इस कार्य के लिए एस्टिमेट बनाने हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया. साथ ही समिति के सदस्यों को यह निर्देशित किया कि सड़क किनारे जहां थोड़ी जगह हो वैसे छोटे-छोटे स्थानों को पार्किंग हेतु चिन्हित करें. साथ ही ऐसे स्थानों को भी चिन्हित करें जहाँ मल्टी पार्किंग की व्यवस्था हो सके. साथ ही शहरों में जाम से निजात पाने हेतु उपायुक्त ने ऑटो और टोटो चालकों के रूट तय करने एवं स्टॉपेज पर भी चर्चा की गई. बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, पथ निर्माण विभाग, आरईओ, नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:

Share.
Exit mobile version