धनबाद: खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेतुलमारी थाना क्षेत्र के काको मठ के समीप गंडूवा मारुति फैक्ट्री के बगल में संचालित अवैध कोयला डिपो का भंडाफोड़ किया है. डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स ने अवैध कोयला खनन के विरुद्ध छापेमारी जारी रखी है. खनन निरीक्षक विनोद प्रामाणिक, पुलिस, सीआईएसएफ ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध कोयला डिपो से लगभग 200 टन अवैध कोयला ज़ब्त किया है. छापेमारी टीम को देख मजदूर, डिपो संचालक वहां से भाग निकले. हालांकि अवैध डिपो किसके द्वारा संचालित किया जा रहा था, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

बीसीसीएल को सुपुर्द किया गया जब्त कोयला

मामले में जमीन के मालिक पर कार्रवाई को लेकर खनन निरक्षक ने लिखित आवेदन दिया है. साथ ही तस्करों का पता लगाने के लिए जांच करने को कहा गया है. वहीं जब्त किए गए कोयले को बीसीसीएल को सुपुर्द कर दिया गया है. खनन निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने बताया कि अवैध डिपो संचालन की सूचना पर कार्रवाई की गई है. करीब 200 टन अवैध कोयला जप्त किया गया है. जमीन मालिक का सत्यापन किया जा रहा है और इसमें संलिप्त जितने भी लोग हैं, सभी के खिलाफ खनिज संपदाओं की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

ये भी पढ़ें: धनबाद के नए एसएसपी एचपी जनार्दनन ने किया पदभार ग्रहण

Share.
Exit mobile version