धनबाद: उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर जिले में कोयला व बालू के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने पिछले 48 घंटे में धनबाद, गोविंदपुर, निरसा, बरवाअड्डा, बलियापुर, राजगंज, तोपचांची एवं अन्य थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर औचक छापामारी अभियान चलाया. अभियान में अवैध कोयला लदे कुल 68 वाहनों को जब्त किया गया है. जब्त वाहनों पर लदे हजारों टन अवैध कोयला भी जब्त किया गया है. साथ ही दर्जनो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं कई कोयला माफियाओं पर FIR भी दर्ज हुई है.

डंप कर बाहर की मंडियों में खपाया जाता है कोयला

बता दें कि निरसा में 3, बरवाअड्डा में 5, बलियापुर में 2 एवं गोविंदपुर में 5 समेत अन्य थाना में खनन विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई गई है. निरसा के सपन गोराई, संकट मोचन इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक तिवारी सहित ट्रक के चालक एवं मलिक पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताते चलें कि निरसा, झरिया, बलियापुर, तोपचांची, सरायढेला समेत अन्य कोलियरी इलाके से अवैध खनन कर लाये गए कोयले को डंप कर उसे बाहर की मंडियों में खपाया जाता है. खनन टास्क फोर्स द्वारा कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: जरीडीह और बलुआडीह में छापेमारी, 200 टन से अधिक अवैध कोयला जब्त

Share.
Exit mobile version