बोकारो: जिला के फुसरो स्थित राजेंद्र स्मृति भवन में दूसरा इंटर स्कूल बोकारो जिला मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया. यह चैंपियनशिप आल इंडिया मार्शल आर्ट्स कॉउन्सिल के बैनर तले आयोजन हुआ. चैंपियनशिप शीतोरयु कराटे के चीफ, आल इंडिया मार्शल आर्ट्स के महासचिव, बोकारो जुडो एसोसिएशन के जॉइंट सचिव क्योशी उमेश नायडू की देखरेख में सम्पन्न हुआ. इसमें राम विलास उच्च विद्यालय बेरमो को प्रथम तथा डीएवी ढोरी रनअप घोषित किया गया.
प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग 90 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सभी छात्रों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दिए. सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उमेश नायडू ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट छात्राओं के आत्मरक्षा के लिए बेहतरीन कला है. मार्शल आर्ट के द्वारा छात्र-छात्राएं अपने करियर को संवार सकते हैं.