जामताड़ा: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक शुक्रवार को परिसदन में जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित की गई. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के लोकसभा क्षेत्र दुमका के कोडिनेटर सुल्तान अहमद, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह जामताड़ा जिला प्रभारी मदन महतो के अलावे जिला कांग्रेस के पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा दुमका लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी देने की मांग करते दिखे. वहीं बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि मिशन 2024, लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर बैठक आयोजित की गई है. जिसमें हमलोग तैयारी कर रहे हैं.

इस क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़े

वहीं मौके पर मौजूद सुल्तान अहमद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव हमलोग इंडिया गंठबंधन के तहत लड़ेंगे. इस क्षेत्र में अलाइंस में जिस पार्टी को टिकट मिलेगी हमलोग उसके साथ पूरा समर्थन के साथ खड़े रहेंगे. मेरा भी मानना है कि इस क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़े. लेकिन इससे पहले हमलोग संगठन को मजबूत करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने संतुष्टि जताते हुए कहा कि जामताड़ा जिला कमेटी विभिन्न स्तर पर सांगठनिक रूप से काफी मजबूत है. उन्होंने बताया कि सभी स्तर के कमेटियों का गठन किया जा चुका है और अभी बुथ स्तर की कमेटी का गठन कार्य चल रहा है.  उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी इसके लिए धन्यवाद का पात्र हैं जिन्होंने अपने सांगठनिक ढांचे को बेहतर तरीके से बनकर तैयार किया है. बैठक का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नंदकिशोर सिंह ने किया. इस मौके पर विजय दुबे, अजीत दुबे, इरशाद उल हक अरसी, प्रभु मंडल, कराली चरण सरखेल, मुस्तफा अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी, समर माजी, पंकज झा, गणेश मित्रा, जलालुद्दीन अंसारी, अमरनाथ मिश्रा, ताकेश सिंह सहित अन्य सभी प्रखंड व मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:जमीन विवाद: कांग्रेसी नेता डॉ प्रकाश पर जानलेवा हमला, दूसरे पक्ष ने मारी गोली

Share.
Exit mobile version