हजारीबाग: हजारीबाग में दुर्गापूजा त्योहार के मद्देनजर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में 7 अक्टूबर को स्थानीय नगर भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न प्रखंडों के सदस्यों से पूजा संबंधी जानकारी ली गई, जिसमें सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की बात कही. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं, जैसे सड़कें, बिजली और साफ-सफाई, को गंभीरता से सुलझाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शांति से पर्व संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां की जा रही हैं. उपायुक्त ने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करने और सभी विसर्जन कार्यक्रमों को तय मार्ग से संपादित करने की बात कही. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी और सुरक्षित एवं सहयोगात्मक वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. बैठक में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version