Joharlive Team
रांची। मंगलवार को जल जीवन मिशन के तहत विश्वा सभागार, कांके में जिलास्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सचिव, जल संसाधन विभाग प्रशांत कुमार, कांके विधायक समरीलाल, उपायुक्त छवि रंजन, उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रांची पश्चिम/पूर्वी, विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रांची पश्चिमी/ पूर्वी, सभी प्रखंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण रांची, सचिव डेवनेट, यूनिसेफ सहयोगी संस्था रांची उपस्थित थे। कार्यशाला में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन और वर्ष 2024 तक सभी परिवारों को नल से जल मुहैया कराने पर चर्चा की गई।
जल संसाधन विभाग झारखंड सरकार के सचिव ने बताया कि कार्यशाला में जल जीवन मिशन के उद्देश्य और एक्शन प्लान के बारे में सभी स्टेकहोल्डर्स को अवगत कराया गया और उन्हें इस मिशन को जन आंदोलन के रूप में धरातल पर उतारने के लिए मोटिवेट किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 तक सभी परिवारों को नल से जल मुहैया कराने के लिए टारगेट सेट किया गया है, लोग जागरूक होंगे तो लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर के योगदान को अहम बताया।
कार्यशाला के दौरान जल जीवन मिशन के तहत रांची जिले में किए गए अब तक कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने बताया वर्ष 2024 तक हर घर तक नल से जल पहुंचाने की कार्य योजना है। इसमें कन्वर्जन भी कंपोनेंट है। डीएमएफटी, एससीए, 15वें वित्त आयोग से भी योजनाओं को कन्वर्स करना है। उन्होंने बताया कि जहां भी गैप होगा, वहां अन्य स्रोतों से विभाग के स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि जिला स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में करीब 25% घरों में हाउसहोल्ड कनेक्शन है। जिसे 100% करने का लक्ष्य है। इसमें जन भागीदारी, जन आंदोलन की आवश्यकता है।
उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि 14वें वित्त आयोग में जो भी योजनाएं ली गई हैं, यदि उसमें घर-घर कनेक्शन दिए जाने की संभावना है तो वहां कनेक्शन देने के भी कार्य योजना पर चर्चा की गई।
रांची जिला को अग्रणी बनाएं- उपायुक्त
रांचीवासियों से उपायुक्त छवि रंजन ने जल जीवन मिशन को जन आंदोलन बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जैसे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रांचीवासियों ने जिला को ओडीएफ बनाया था, जल जीवन मिशन के तहत टीम के रूप में काम करें और रांची जिला को अग्रणी बनाएं।