जामताड़ा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मांझी परगाना सरदार महासभा का प्रखण्ड सम्मेलन स्थानीय पाटोदिया धर्मशाला दुमका रोड जामताड़ा में आयोजित की गई. सम्मेलन में विशेष रूप से समाज के विशेषज्ञ के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार बास्की, सेवानिवृत्त शिक्षक देवशरण मुर्मू, नबीन मरांडी व परगाना सुनील कुमार हेम्ब्रम उपस्थित थे. सम्मेलन की अध्यक्षता माझी परगाना सरदार महासभा के जामताड़ा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने किया. सम्मेलन में जामताड़ा प्रखण्ड के सभी 22 पंचायतों के लगभग सभी गांवों से मांझी हाड़ाम, नाइकी बाबा, कूड़ा नाइकी, लासेरसाल, पारानीक, जोग पारानीक, भद्दो, गोडित आदि पदधारी लोग शामिल हुए. सम्मेलन में समाज को सुदृढ़ कैसे किया जाय तथा गांव-समाज को चलाने वाले सभी पद धारी को सरकार द्वारा निर्धारित सम्मान राशि दिलवाने एवं समाज पर हो रहे चौतरफा हमला को रोकने के लिये चर्चा की गई.
सम्मेलन में मुख्य रूप से ग्राम सभा को शसक्त बनाने और उस दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में मुख्य रूप से आगामी 2-3 मार्च को जिला स्तरीय मांझी परगाना सम्मेलन जामताड़ा कॉलेज हॉस्टल चाकड़ी में आयोजन होना है, जिसे सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया. इसके लिए प्रखण्ड स्तरीय कमिटी बनायी गई जो निम्न प्रकार है. प्रखण्ड परगाना/अध्यक्ष नाजिर सोरेन को तथा सभी पंचायतों से एक-एक मांझी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉक्टर सोरेन, परेशनाथ सोरेन, विष्णु प्रसाद सोरेन, प्रदीप हांसदा, जहरलाल किस्कु, विभीषण बास्की, बालेश्वर हेम्ब्रम, शिबलाल मुर्मू, सिकंदर टुडू, विशेश्वर हांसदा, बैधनाथ हेम्ब्रम आदि का चयन किया गया. सम्मेलन में मुख्य रूप से अर्जुन सोरेन, सोमलाल हेम्ब्रम, सुभाष हांसदा, कृष्णा टुडू, रमेश बास्की, साहेबलाल मरांडी, चुनालाल मोहली आदि मौजूद थे.