पाकुड़: जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल, डीडीसी मो इश्तियाक अहमद, नीति आयोग के परियोजना निदेशक प्रमीत कुमार, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, उपाध्यक्ष जिला परिषद अशोक कुमार भगत ने संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया. साथ ही 6 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. बता दें कि नीति आयोग द्वारा देश के सभी आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंडों में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला पाकुड़ एवं आकांक्षी प्रखंड लिट्टीपाड़ा में इंडिकेटर वाईज सैचुरेशन लाने हेतु सम्पूर्णता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है. अभियान की सफलता को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विस्तृत कार्ययोजना के साथ लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं 6-6 इंडीकेटर्स का चयन जिला एवं प्रखंड स्तर पर किया गया है. इसका उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, सामाजिक विकास और शिक्षा जैसे विभिन्न विभागों के इंडिकेटर्स की पहचान कर सैचुरेशन शत प्रतिशत करना है.
ये रहे मौजूद
मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार भारती, आकांक्षी प्रखंड फेलो वंदना कुमारी, डीपीएम जेएसएलपीएस निशीकांत नीरज, एसएमपीओ पवन कुमार, पीरामल फाउंडेशन से अरशद अली, मीना ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे.