पाकुड़ : जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का बैंक कॉलोनी स्टेडियम में पर्यटन, कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा आयोजित किया गया. गुरुवार को ट्रेनी आईएस कृष्णकांत कनवारीआ एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. खेल के उद्घाटन से पूर्व जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार ने आमंत्रित अतिथियों को गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. अतिथि खेल मैदान पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय लेकर फुटबॉल को किक मारकर खेल की शुरुआत की.

इस मौके पर अतिथि कृष्णकांत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां जो भी खिलाड़ी आए हैं वह सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र हैं. सरकारी स्कूलों में खेल पर फोकस कम है. सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को भी खेल में उन्हें प्रोत्साहित किया जाए. छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. खेल से हमारा बौद्धिक विकास होता है. मौके पर अशोक भगत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को प्रतिभावान बनाने के लिए यह प्रयास है. छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. खेल से हमारा बौद्धिक विकास होता है. मौके गणमान्य लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: झारखंड अल्पसंख्यक आयोग की टीम पहुंची डेली मार्केट, आकलन के बाद मुआवजे की अनुशंसा करेगा आयोग

 

Share.
Exit mobile version