पाकुड़ : जिला परिषद अध्यक्ष व अनुमंडल पदाधिकारी ने विजेता एवं उप विजेता टीम को मेडल, ट्रॉफी एंव जर्सी देकर सम्मानित किया. बालक वर्ग में पाकुड़िया, बालिका वर्ग में पाकुड़ की टीम विजेता बनी. शुक्रवार को जिला स्टेडियम, पाकुड़ में पर्यटन, कला – सांस्कृतिक, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड, रांची द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का समापन हो गया.
समापन प्रतियोगिता में जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित विमल, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को मेडल, ट्रॉफी एवं जर्सी देकर सम्मानित किया गया. वहीं, रेफरी एवं आयोजन समिति के सदस्य को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया.
फाइनल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पाकुड़िया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महेशपुर की टीम को 3-0 से पराजित किया. वहीं, महिला वर्ग में पाकुड़ एवं लिट्टीपाड़ा की टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पाकुड़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लिट्टीपाड़ा की टीम को 3-0 से पराजित किया. प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता दोनों टीमें दुमका में आयोजित ज़ोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में आयोजित 17 से 18 दिसम्बर को प्रतियोगिता में भाग लेंगी.
जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीम को नगद पुरस्कार के रूप में 50 हज़ार रुपये एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के रूप में 25 हज़ार दिया जायेगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, राज कुमार भगत, पंकज अग्रवाल, अशोक कुमार सिन्हा, नारायण चंद्र राय, एमडी शकील हक, प्रवीण कुमार, कमल मुर्मू, राजा मुर्मू, मृणाल चौरसिया, बम भोला उपाध्याय, जिला खेलकूद के प्रधान सहायक प्रवीण कुमाऱ, मनीष कुमार आदि का अहम योगदान रहा. मंच संचालन डीएवी के वरिष्ठ शिक्षक धर्मेन्द्र देव ने किया. अंत में जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.