रामगढ़: रामगढ़ के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आलोक कुमार दुबे और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनिल कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले चिकित्सकों और कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया. इसके साथ भर्ती मरीजों को दी जाने वाली सुविधा का अवलोकन किया. उन्होंने साफ-सफाई का भी जायजा लिया और कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें. उन्होंने भर्ती मरीजों को भी प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा. अस्पताल की साफ सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव नियमित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं से मरीजों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. अस्पताल में एक्सरे मशीन, पैथोलॉजी, फार्मेसी की भी व्यवस्था देखी. उन्होंने न्यायालय द्वारा मांगे गये इंजरी रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट को न्यायालय के समक्ष समय पर प्रस्तुत नहीं करने को लेकर निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समय पर रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण वादों के निष्पादन में अनावश्यक विलंब होता है. साथ ही साथ सदर अस्पताल के महिला कक्ष, पुरुष कक्ष एवं दिव्यांग कक्ष का निरीक्षण किया. मरीज पंजी रजिस्टर तथा चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर का भी अवलोकन किया. इस अवसर पर डॉक्टर सहित कई अस्पताल कर्मी उपस्थित थे.