धनबाद: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने मंगलवार को 24 मांडू विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय का दौरा किया. उन्होंने नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.  इस अवसर पर श्रीमती सहाय ने निर्वाची पदाधिकारी को नामांकन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने सभी जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने और हेल्प डेस्क पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया. सभी उपस्थित पदाधिकारियों को उन्होंने बताया कि गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए सभी प्रत्याशियों के नामांकन को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. सभी प्रत्याशियों को निर्धारित समयानुसार और सुव्यवस्थित तरीके से एक-एक कर नामांकित किया जाएगा.

बता दें की विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण के चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया आज 22 अक्टूबर से शुरू हो गई है. नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 और नाम वापसी की तिथि 1 नवंबर 2024 तक निर्धारित है.

 

Share.
Exit mobile version