पलामू : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन मेदनीनगर नगर निगम में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 185,186 पर पहुंचे. यहां उन्होंने स्थानीय बीएलओ ममता कुमारी व ज्योतशाना कुमारी के साथ सेल्फी लेकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पूरी निर्वाचन प्रणाली में हमारे बीएलओ की भूमिका बेहद ही महत्वपूर्ण है. इनके कार्यों को सम्मान देने के लिये ही आज यह कार्यक्रम आयोजित की गयी है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के साथ ही पलामू के सभी मतदान केंद्रों पर यह अभियान चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम से मतदाता जागरूकता में मदद तो मिलेगी ही साथ ही साथ इस तरह के कार्यक्रम से बीएलओ के मनोबल बढ़ाने में भी लाभदायक साबित होगा. मौके पर नगर आयुक्त जावेद हुसैन,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिति किस्कु समेत अन्य मौजूद रहे.
उपायुक्त कार्यालय में हुआ जनता दरबार, ऑन स्पॉट निपटाए कई मामले
पलामू उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने का अनुरोध किया. जनता दरबार में आये समस्याओं का अवलोकन करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया.
जनता दरबार में लोगों ने उपायुक्त के सामने बताई अपनी समस्या
जनता दरबार में चैनपुर थाना क्षेत्र के सिराजुद्दीन अंसारी ने उपायुक्त से वृद्धा पेंशन बनवाने की मांग किया. इसी तरह नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के वृजनन्दन पासवान ने उपायुक्त से अम्बेडकर आवास देने की मांग किया. वहीं छतरपुर थाना क्षेत्र के परवेज अहमद ने कैंसर से पीड़ित अपने पिता के इलाज करवाने का अनुरोध उपायुक्त से किया, जिस पर उपायुक्त ने पीड़ित का इलाज मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत इलाज करवाने का आश्वासन दिया. शुक्रवार के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने,राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि से सबंधित कई आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: झारखण्ड विमेन एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का शानदार आगाज, जापान ने किया पहला गोल