गिरिडीह : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पपरवा समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेंस लकड़ा ने चुनाव मस्कट iBhai को लॉन्च किया. चुनाव मस्कट iBhai जिले के शहरी क्षेत्रों के चौक चौराहों, शॉपिंग मॉल समेत हाट परिसर अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगा. निर्वाचन पदाधिकारी, नमन प्रियेश लकड़ा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान व्यापक जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से चुनाव जागरूकता-अभियान के मस्कट “i-Bhai” का औपचारिक लोकार्पण किया. इस दौरान स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. ताकि चुनाव में जिले के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
इसे भी पढ़ें: पूर्व विधायक विष्णु भैया की तीसरी पुण्यतिथि, लोगों ने कहा- उनके क़द का कोई दूसरा नेता नहीं
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : राहुल गांधी पहुंचे वायनाड, रोड शो के बाद किया नामांकन दाखिल
इसे भी पढ़ें: बाइक बेचने नहीं गिरवी रखने वाला चोर गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिल भी जब्त, दर्ज हुआ सूदखोरी का मामला